1.हाथ धोइए क्योंकि इसी से होगा बचाव
Coronavirus से बचने के लिए अगर आप बाहर जाते हैं और बाहर जाने के बाद घर में आते हैं तो अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह से धोएं !
2.दूसरों से हाथ मिलाने से बचें !
यह जो वायरस है यह एक इंसान से दूसरे इंसान में ट्रांसफर होता है इसलिए कोशिश करें कि हाथ मिलाने की वजह आप सब को नमस्ते करें !
3.खांसी वाले व्यक्ति के आसपास खड़े होने से बचें।
जब आपके सामने कोई इंसान खस्ता है तो उसके मुंह से कुछ बूंदे निकलती है या फिर हम क्या सकते हैं थूक की बूंदे निकलती है वह बूंदे जब आपके अंदर प्रवेश करेंगे तो उससे क्या होता है क्रोना वायरस के चांसेस बढ़ सकते हैं अगर उस आदमी को करो ना हुआ तो आप में भी ट्रांसफर हो सकता है इसीलिए कोशिश करें कि जो आदमी खास रहा है उससे डिस्टेंस मेंटेन करें !
4.एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने से बचें !
कोशिश करें कि इन दिनों अपने घर में रहे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें क्योंकि भीड़ में किसी को भी क्रोना वायरस हो सकता है और उससे यह आप में ट्रांसफर हो सकता है !




Usefull
ReplyDeleteThank you
DeleteNyccccc
ReplyDelete